Photography Hindi

बातेंं फोटोग्राफी की!

फोटोग्राफी टिप्स

फोटोग्राफी में करियर की संभावना : प्रोफेशनल स्कोप

आज फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाया जा सकता है? कॉमर्शियल/प्रोफेशनल फोटोग्राफी में क्या हैंं स्कोप..

फोटोग्राफी एक बेहतरीन और बेहद लोकप्रिय हॉबी है। कैमरा तकनीक आज इतनी विकसित हो गई है कि मोबाइल फोन तक फोटो खींचने की सुविधा से लैस हैं। आज डिजिटल कैमरे सुलभ हैं और फोटो लेना बेहद आसान, लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि फोटोग्राफी में करियर की संभावना खत्म हो गई या व्यवसाय के रूप में प्रोफेशनल फोटोग्राफी के दिन लद गए। केवल तकनीक सुलभ हो जाने से हर कोई कॉमर्शियल स्तर की बेहतरीन तस्वीरें नहीं खींच सकता और इसीलिए फोटोग्राफी का कॉर्मशियल पक्ष आज मजबूती के साथ न केवल जिंदा है, बल्कि इसकी मांग पहले से कहीं अधिक है।

फोटोग्राफी में करियर स्कोप : कॉमर्शियल फोटोग्राफी की चुनौतियां

फील्ड कोई भी हो उसमें प्रोफेशनल या कॉमर्शियल सफलता का अर्थ है कि आपके पास ऐसे प्रॉडक्ट्स या सेवा हों जिनकी लोगों को जरूरत हो, उनमें उनकी रुचि हो और वे उनके लिए पैसे खर्च करने को तैयार हों। यह बात बिल्कुल सीधी है, और आप जितनी स्पष्टता के साथ इसे समझ लेंगे आपको ‘प्रोफेशनल’ बनने में उतनी ही आसानी होगी। बिक पाने की क्षमता के बिना कोई भी प्रॉडक्ट या सेवा प्रोफेशनली या व्यावासायिक तौर पर मृतप्राय होती है।

फोटोग्राफी के फील्ड में भी यही बात लागू होती है। आप कितनी भी सुंदर फोटो खींचते हों, कितना भी डूबकर और जी-जान एक कर फोटोग्राफी करते हों, लेकिन एक सेवा या प्रॉडक्ट के रूप में यदि आप अपनी हुनर के लिए खरीददार नहीं ढूंढ पाते हैं तो आप अपनी फोटोग्राफी को कॉमर्शियल या प्रोफेशनल स्तर तक नहीं ले जा सकते।

आज फोटोग्राफी का बाजार पहले के किसी भी समय की तुलना में बहुत विकसित और व्यापक है। तस्वीरों और फोटोग्राफिक सेवाओं की मांग पहले से ज्यादा है। जनसंख्या बढ़ी, लोगों के शौक बढ़े, जरूरतें बढ़ीं, मार्केट और व्यवसाय की संख्या और विस्तार दोनों बढ़े, तो जाहिर है अन्य चीजों की तरह फोटोग्राफी की मांग भी बढ़ी।

लेकिन, जिस तरह फोटोग्राफी की मांग बढ़ी उसी तरह फोटोग्राफी के क्षेत्र में अधिक लोगों के उतरने से प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई। उदाहरण के लिए, वेडिंग फोटोग्राफी (शादी की फोटोग्राफी) को ही लीजिए। एक तरफ जहां शादियों की संख्या बढ़ी और लोगों की आय स्तर बढ़ने से पहले की तुलना में अधिक लोग अब शादियों की फोटो शूट करवाने में सक्षम हुए, वहीं दूसरी ओर फोटो शूट की सेवा देने वाले प्रोफेशनलों और स्टूडियो की संख्या में खूब इजाफा हुआ।

ऐसे में मार्केट में टिकने के लिए अधिक मिहनत करना और बेहतरीन उपकरणों में इनवेस्ट करना जरूरी हो गया। अब वेडिंग फोटोग्राफर के लिए चुनौती पहले से कहीं अधिक है। उन्हें अब कॉम्पिटिटिव प्राइस (प्रतिस्पर्धी कीमत) और नई तकनीकों वाले कैमरा, लेंस, लाइटिंग और पोस्ट प्रॉडक्शन के बेहतर कौशल के साथ अपने संभावित ग्राहक तक पहुंचना पड़ता है। फोटोग्राफी की दूसरी शाखाओं के साथ भी ऐसा ही है। मार्केट में पैर जमाने के लिए पहले बहुत कम पैसे में काम करना पड़ता है। फिर धीरे-धीरे अपनी कौशल, मिहनत और नया करने की क्षमता (इनोवेशन) के बल पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाते हैं।

फोटोग्राफी की कोई भी शाखा हो उसमें अपनी पेशेवर सफलता का ग्राफ ऊंचा रखने के लिए नवीनतम तकनीक और उपकरणों से लैस होना आपकी पहली जरूरत होती है। फोटोग्राफी के उपकरणों और टेक्नोलॉजी में अब पहले की तुलना में बड़ी तेजी से अपडेट्स होते हैं। हर दो-तीन साल में तकनीक बदल जाती है, या उन्नत हो जाती है। तो आपको भी बहुत हद तक तकनीकी इनोवेशन की रफ्तार से कदम मिलाकर चलना पड़ता है। आपको अपनी जानकारी अप-टू-डेट रखनी पड़ती है और नई तकनीक में निवेश करने को तैयार रहना पड़ता है।

बेहतरीन गियर और तकनीकी हुनर के साथ-साथ व्यवहार और संवाद कुशलता (इंटरपर्सनल स्किल) की भी फोटोग्राफर की पेशवर सफलता में काफी योगदान होता है। नए और आधुनिक कैमरा, लेंस और लाइटिंग उपकरणों और तकनीकी कौशल से लैस होने की बात हर प्रोफेशनल के दिमाग में सबसे पहले आती है। इन बातों में अपडेट रहना आज कोई बड़ी बात नहीं है।

अब ऐसे में, आपकी व्यक्तिगत व्यवहार कुशलता और संवाद आपको औरों पर बढ़त दिलाने में सहायक होते हैं। इन गुणों के बल पर ग्राहक को आप अपनी ओर खींच पाते हैं। उनका आपके ऊपर भरोसा जमता है और अपनी सेवा लेने के लिए आप उन्हें राजी करने में सफल हो पाते हैं।        

प्रोफेशनल फोटोग्राफी के स्कोप : कॉमर्शियल फोटोग्राफी के कुछ प्रमुख क्षेत्र

प्रोफेशनल फोटोग्राफी के कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्र इस प्रकार हैं‌-

फोटो-जर्नलिज्म और प्रेस फोटोग्राफी – इसके अंतर्गत पत्र-पत्रिकाओं के लिए की जाने वाली फोटोग्राफी आती है। यह प्रायः समाचारों, समकालीन घटनाओं या की तस्वीरों से संबंधित होता है। इसमें चुनावी सभाओं, घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं, सामाजिक आयोजनों से लेकर युद्ध समाचारों के लिए फोटो एकत्र करना इसके अंतर्गत आते हैं।

फैशन फोटोग्राफी – यह क्षेत्र मॉडलिंग और फैशन से जुड़ा है। ग्लैमर की चमक के साथ-साथ इस क्षेत्र में एक सफल फोटोग्राफर के लिए पैसे कमाने के सुनहरे अवसर होते हैं। भारत में ग्लैमर जगत की इस फोटोग्राफी का एक नायाब उदाहरण है किंगफिशर कंपनी का बहुचर्चित कैलेंडर।     

फोटोग्राफी में करियर - फैशन फोटोग्राफी
फैशन फोटोग्राफी – किंगफिशर कैलेंडर

स्टूडियो फोटोग्राफी – फोटोग्राफी की जानकारी के साथ आप छोटे कस्बे से लेकर महानगरों तक में अपना खुद का स्टूडियो स्थापित कर सकते हैं।

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी – फोटोग्राफी का क्षेत्र वन्य-जीवन, जंगल और प्रकृति से लगाव रखने वालों के लिए है। यह फोटोग्राफी का सबसे चैलेंजिंग, जोखिम भरा और शारीरिक श्रम की मांग करने वाला क्षेत्र है। इसके जरिए जीव-जंतुओं और उनके पर्यावास (habitats) की डॉक्युमेंटेशन की जा सकती है और लोगों में पर्यावरण संरक्षण की जागरुकता जगाई जा सकती है।

फोटोग्राफी में करियर -वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी – कृष्णमृग (ब्लैकबक), जयमंगली ब्लैकबक सैंक्चुअरी, कर्नाटक

इंडस्ट्रियल फोटोग्राफी – विभिन्न उद्योगों को अपने उत्पादों के विज्ञापन के लिए उनकी फोटोग्राफी करानी पड़ती है। इसमें छोटे व्यवसाय से लेकर बड़े उद्योग, रेस्तरां-होटल, उपभोक्ता उत्पाद सभी आ जाते हैं। ‘फूड फोटोग्राफी’ को आप इसकी एक उपशाखा मान सकते हैं।

फोरेंसिक फोटोग्राफी – फोटोग्राफी की यह शाखा किसी घटना में पुलिस की जांच में सहायता करती है। आपराधिक अनुसंधान के लिए इसकी मदद ली जाती है।

साइंस फोटोग्राफी – इसमें विज्ञान की विभिन्न शाखाओं के साइंटिफिक रिसर्च और प्रयोगशाला गतिविधियों की फोटोग्राफी आती है। इसका एक उदाहरण सुपर माइक्रो फोटोग्राफी है जिसमें आंख से न दिखने वाली चीजों की माइक्रोस्कोपिक फोटोग्राफी की जाती है।

फिल्म फोटोग्राफी – फिल्म शूटिंग के विभिन्न चरणों और फिल्मी हस्तियों और कलाकारों की फोटोग्राफी इसके अंतर्गत आती है।

ईवेंट फोटोग्राफी – इसके अंतर्गत विभिन्न अवसरों, समारोहों, पारिवारिक उत्सवों, समागमों, पार्टी, विवाह आदि की फोटोग्राफी आती है। वेडिंग फोटोग्राफी इसका सबसे कमाऊ शाखा है।

ईवेंट फोटोग्राफी : एक दक्षिण भारतीय शादी
ईवेंट फोटोग्राफी : एक दक्षिण भारतीय शादी

स्टॉक फोटोग्राफी – अपनी तस्वीरों से पैसे कमाने का यह एक बढ़िया जरिया है। इसमें आप विभिन्न विषयों पर अपनी तस्वीरें स्टॉक एजेंसी को बेचते हैं। स्टॉक फोटो एजेंसिया ऑनलाइन फोटो लाइब्रेरी की तरह होती हैं, जिनसे ग्राहक अपनी जरूरत की फोटो ऑनलाइन खरीदता है। आजकल विभिन्न कंपनियां, इंडस्ट्रीज, होटल-रेस्तरां या कोई संगठन अपनी फोटोग्राफिक जरूरतों के लिए फोटोग्राफर नियुक्त करने की बजाए सीधे इन स्टॉक एजेंसियों से फोटो के लाइसेंस खरीद लेते हैं। shutterstock.com. getty image. Istock.com. fotolia आदि स्टॉक फोटो के क्षेत्र के मौजूदा प्रचलित नाम हैं।   

[प्रोफेशनल फोटोग्राफी के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में इस आलेख में संक्षिप्त जानकारी दी गई है। इन पर विस्तृत आलेख अलग से पोस्ट किए जाएंगे।]

और पढ़ें-

नीचे Reply बॉक्स में इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय दें और फोटोग्राफी से जुड़ा अपना सवाल पूछें। इससे हमें आपकी जरूरतों के अनुसार आलेख तैयार करने में मदद मिलेगी। नए आलेखों की जानकारी पाने के लिए Follow बटन क्लिक कर ब्लॉग सब्सक्राइब कर लें। Follow बटन पर क्लिक करने के तुरंत बाद आपको एक ईमेल जाएगा जिसे खोलकर आपको ‘Confirm Follow’ पर क्लिक करना होगा, बस!

3 thoughts on “फोटोग्राफी में करियर की संभावना : प्रोफेशनल स्कोप

Leave a Comment