Site icon Photography Hindi

कैनन 200d : सबसे सस्ता Canon DSLR review in Hindi

कैनन 200d- best entry-level canon dslr in hindi

Camera review : Canon 200d in Hindi

कैनन 200d (Canon EOS Rebel SL2) भारत में इस वक्त उपलब्ध 24 मेगापिक्सल रेजॉल्यूशन वाला कैनन का सबसे सस्ता एंट्री-लेवल DSLR कैमरा है। इसे आप निकॉन D3500 का सीधा प्रतिद्वंद्वी मान सकते हैं और दोनों एक दूसरे को हर मामले में बराबर का टक्कर देते हैं, सिवाय इसके कि कैनन 200d में 360 डिग्री घूम सकने वाला स्विवल टाइप रियर एलसीडी टच स्क्रीन और wi-fi भी उपलब्ध हैं जो कि D3500 में नहीं हैं।

इमेज क्वालिटी में दोनों के बीच आपको कोई व्यावहारिक फर्क नहीं दिखेगा, लेकिन D3500 का लो-लाइट परफॉर्मेंस और इमेज शार्पनेस 200d से थोड़ा बेहतर है। सेंसर साइज भी D3500 का 200d से थोड़ी बड़ी है।

इमेज शेयर के लिए wi-fi कोई उतनी बड़ी बढ़त नहीं है (D3500 में इसके लिए ब्लू टूथ दिया गया है), लेकिन हां 200d के रियर एलसीडी स्क्रीन का टच सुविधायुक्त पूरी तरह स्विवल होना इस कैमरे की उपयोगिता को भरपूर बढ़त देती है। लेकिन स्विवल रियर टच स्क्रीन और wi-fi की सुविधा के लिए आपको D3500 की तुलना में ज्यादा पे करना पड़ना है।

आइए डालें एक नजर एंट्री लेवल के बेस्ट Canon DSLR कैनन 200d के टेक्निकल फीचर्स पर-

इमेज सेंसर

रेजॉल्यूशन : 24 मेगापिक्सल (24 MP)

साइज : 14.9 × 22.3 mm (APS-C, dx)

कैमरा डायमेंशन

साइज : 4.8 x 3.6 x 2.7 in. (122 x 93 x 70 mm)

भार : 668 ग्राम (18-55mm किट लेंस और बैट्री सहित)

फोटो फॉर्मेट


JPEG , RAW (14-bit .NEF), RAW+JPEG 

फोटो साइज

6000 x 4000 पिक्सल (24.0 MP, 3:2),
3984 x 2656 पिक्सल (10.6 MP, 3:2),
2976 x 1984 पिक्सल (5.9 MP, 3:2),
2400 x 1600 पिक्सल (3.8 MP, 3:2),
6000 x 3368 पिक्सल (20.2 MP, 16:9),
3984 x 2240 पिक्सल (8.9 MP, 16:9),
2976 x 1680 पिक्सल (5.0 MP),
2400 x 1344 पिक्सल (3.2 MP),
5328 x 4000 पिक्सल (21.3 MP, 4:3),
3552 x 2664 पिक्सल (9.5 MP, 4:3),
2656 x 1992 पिक्सल (5.3 MP, 4:3),
2112 x 1600 पिक्सल (3.4 MP),
4000 x 4000 पिक्सल (16.0 MP, 1:1),
2656 x 2656 पिक्सल (7.1 MP, 1:1),
1984 x 1984 पिक्सल (3.9 MP, 1:1),
1600 x 1600 पिक्सल (2.6 MP, 1:1)

वीडियो साइज

1920×1080 (60p/50p/30p/25p/24p) 
1280×720 (60p/50p/30p/25p) 
640×480 (30p/25p)

कैमरा बॉडी के साथ शामिल किट लेंस

Canon EF-S 18-55mm f/4-5.6 IS STM

ऑटो फोकस

कुल 9 फोकस पॉइंट जिसमें से केवल 1 cross-type

(ऑटो फोकस असिस्ट लाइट के साथ)

फ्रेम रेट (फोटो/सेकेंड)

5 फ्रेम प्रति सेकेंड (JPEG और RAW दोनों के लिए)

कॉन्टीन्यूस मोड में कैमरा एक सेकेंड में लगातार 5 फोटो कैप्चर कर सकता है।

रियर डिस्प्ले

3 इंच साइज का रियर डिस्प्ले स्क्रीन 1,040,000 डॉट्स या 345,600  पिक्सल से लैस है।

व्यू फाइंडर

95% कवरेज, 0.87x मैग्नीफिकेशन

एक्सपोजर

शटरस्पीड :1/4000 – 30 sec.

ISO : 100 – 25600

व्हाइट बैलेंस (White balance) : Auto (Ambience priority/White priority), Daylight, Shade, Cloudy, Tungsten, White Fluorescent, Flash, Custom.

क्रिएटिव मोड

Scene Intelligent Auto ,Flash Off, Creative Auto, Special Scene (Portrait, Group Photo, Landscape, Sports, Kids, Close-up, Food, Candlelight, Night Portrait, Handheld Night Scene, HDR Backlight Control), Creative Filters (Grainy B/W, Soft Focus, Fish-eye, Water Painting, Toy Camera, Miniature, HDR Art (Standard/Vivid/Bold/Embossed)

सेल्फ टाइमर

10s, 2s, 2-10 शॉट्स 10 सेकेंड बाद

इन-बिल्ट पॉप-अप फ्लैश

गाइड नं. : 9.8 m / 32.2 ft. [यानी, कैमरा लगभग 10 मीटर तक के ऑब्जेक्ट्स को अच्छी तरह रोशन कर सकता है।]

Max Flash Sync: : 1/200 [यानी, फ्लैश के साथ फोटो लेने में अधिकम केवल 1/200sec की शटर स्पीड रखी जा सकती है]

बैट्री लाइफ

प्रति फुल चार्ज – अधिकतम 650 स्टिल शॉट्स

कीमत

कैनॉन ने अपनी साइट पर कैमरे की ऑफर कीमत इस प्रकार रखी है – 

रु. 55,695 – कैमरा + 2 लेंस (18-55mm लेंस + 55-250mm लेंस)

आपके शहर के स्थानीय विक्रेता के पास अथवा ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर यह कैमरा आपको निश्चित रूप से इससे कम कीमत में मिल जाएगा।

यदि आप पहली बार डीएसएलआर लेने जा रहे हैं और आपने कैनन ब्रांड के साथ जाने का फैसला किया है तो यह कैमरा आपके लिए बेहतरीन चॉइस होगा। एंट्री लेवल का यह बेस्ट कैनन DSLR कैनन 200d छोटे बॉडी साइज का एक शक्तिशाली कैमरा है। इसमें उसी इमेज सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जो कैनन अपने प्रोफेशनल श्रेणी के महंगे Dx कैमरों में करता है। तो इस लिहाज से आप इस कैमरे से उसी बेहतरीन क्वालिटी के आकर्षक फोटो पाने के हकदार हैं।

200d से फोटो लेने में आप 9 ऑटो फोकस बिंदुओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैनन का यह 9 पॉइंट ऑटोफोकस सिस्टम बिल्कुल फास्ट काम करता है और पूरी तरह भरोसेमंद है। इन 9 में से 1 फोकस सेंसर cross type है (बीच वाला)।

5 फोटो/सेकेंड की अधिकतम फ्रेम-रेट पर कैमरा एक सेकेंड में लगातार 5 फोटो शूट कर सकता है। सामान्य एक्शन शूटिंग की स्थिति में यह कैमरा आपको अपने सब्जेक्ट की विविध गतिविधियों और मुद्राओं को फटाफट कैप्चर करने की सुविधा देता है।

इस कैमरे में आपको ‘रियर डिस्प्ले स्क्रीन’ स्विवल प्रकार के टच-स्क्रीन के रूप में मिलता है। वीडियो कैमरों के डिस्प्ले स्क्रीन की तरह यह बॉडी से बाहर के ओर खुलता है और इसे किसी भी दिशा में घुमाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप व्यू-फाइंडर की बजाए लाइव-मोड में शूट करते हैं तो आपके लिए यह फीचर अत्यंत उपयोगी है। स्क्रीन को 360 डिग्री घुमाया जा सकता है। बिल्कुल पीछे की ओर अपनी तरफ घुमाकर यूजर चाहे तो इससे सेल्फी भी ले सकता है!

कैमरा ब्लू-टूथ के साथ-साथ wi-fi तकनीक से लैस है। ब्लू-टूथ की मदद से आप तस्वीरों को कैमरे के स्टोरेज से अपने फोन के स्टोरेज में ट्रांसफर कर सकते हैं। जबकि, wi-fi की मदद से आप वायरलेस नेटवर्क के जरिए कैमरे को फोन से जोड़ सकते हैं।

कैमरा इनबिल्ट पॉप-अप फ्लैश से लैस है और साथ ही एक्सटर्नल फ्लैश यूज करने के लिए हॉट-शू भी दिया गया है।

जैसा कि आम तौर कोई भी किफायती कंज्यूमर डीएसएलआर होता, कैमरा बॉडी पूरी तरह हार्ड प्लास्टिक से बना है और वेदर-सील्ड नहीं है। तो, आपको धूल-गर्द और बारिश की स्थितियों में कैमरे का खास खयाल रखना होगा ताकि धूल और पाने की बूंदें कैमरे के अंदर प्रवेश न कर पाएं।

बाजार में यह कैमरा आमतौर पर Dx18-55mm f/4-5.6 IS STM लेंस के साथ उपलब्ध है। लेकिन आप चाहें तो अतिरिक्त पैसे देकर 55-250mm IS की भी मांग कर सकते हैं। बेहतरीन ऑप्टिकल क्वालिटी और शार्पनेस वाले ये दोनों लेंस आपकी सामान्य फोटोग्राफिक जरूरतों की अच्छी तरह पूरा करते हैं। घरेलू समारोह, पोर्ट्रेट, यात्रा, लैंडस्केप और प्रकृति के लिए ये दोनों आपके कैमरे के बेहतरीन साथी होंगे और वजन में हल्के होने के कारण आपके लिए इन्हें कहीं भी ले जाना आसान होगा। 55-250mm IS लेंस आप बढ़िया मिड-रेंज टेली और माइक्रो शूटिंग कर सकते हैं।  

कैनन या निकॉन किसी भी ब्रांड के कैमरे से शुरुआत करते हुए आपको यह ध्यान रखना है कि आपके पास समय के साथ उस ब्रांड के लेंसों का एक जखीरा बनता जाएगा। ..और यदि आप भविष्य में अपना कैमरा अपग्रेड करते हैं तो उन लेंसों के इस्तेमाल के लिए आपको उसी ब्रांड का कैमरा लेना पड़ेगा। तो, मतलब यह कि कैमरे का ब्रांड एक बार चुन लेने के बाद आपको उसी बांड के साथ बना रहना पड़ता है। इसलिए, कैमरा ब्रांड का चयन आपको सोच-विचार कर करना चाहिए।

तो, ये थी एंट्री लेवल में 2018 तक के बेस्ट कैनन DSLR की बातें। ज्योंहि इस कैमरे का अगला अपग्रेडेड वर्जन भारत में लॉन्च होगा हम उस नए ‘बेस्ट’ के साथ आपके सामने हाजिर होंगे!

यह भी देखें –

नीचे Reply बॉक्स में इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय दें और फोटोग्राफी से जुड़ा अपना सवाल पूछें। इससे हमें आपकी जरूरतों के अनुसार आलेख तैयार करने में मदद मिलेगी। नए आलेखों की जानकारी पाने के लिए Follow बटन क्लिक कर ब्लॉग सब्सक्राइब कर लें। Follow बटन पर क्लिक करने के तुरंत बाद आपको एक ईमेल जाएगा जिसे खोलकर आपको ‘Confirm Follow’ पर क्लिक करना होगा, बस!

Exit mobile version