Photography Hindi

बातेंं फोटोग्राफी की!

कैमरा बेसिक्स

फोटोग्राफी में शटर स्पीड (Shutter Speed) क्या है?

फोटोग्राफी में शटर स्पीड (Shutter Speed) : एक्सपोजर ट्राएंगल (Exposure Triangle) का दूसरा स्तंभ!

कैमरे का शटर स्पीड (Shutter Speed) फोटोग्राफी में एक्सपोजर ट्राएंगल का दूसरा महत्वपूर्ण फैक्टर हैै! फोटोग्राफी में सबसे अहम चीज है एक्सपोजर (exposure), यानी- ‘फोटो फॉर्मेशन के लिए जरूरी लाइट’ और इस एक्सपोजर को निर्धारित करने वाले चार कारक होते हैं – (i) लेंस का अपर्चर, (ii) कैमरे की शटर-स्पीड, (iii) कैमरे का ISO और (iv) सब्जेक्ट के ऊपर पड़ने वाली लाइट। इनमें से पहले तीन को ‘एक्सपोजर ट्राएंगल’ (Exposure Triangle) कहते हैं-

Exposure Triangle (एक्सपोजर ट्राएंगल)

(i) Aperture
(ii) Shutter Speed और
(ii) ISO

इस आलेख में हम Shutter Speed (शटर स्पीड) के बारे में जानेंगे- शटर स्पीड क्या है, फ़ोटो के एक्सपोजर को यह किस तरह प्रभावित करता है और फ़ोटोग्राफी में इसके और कौन से रोल हैं। 

कैमरे का एक बेहद अहम कंपोनेंट है Shutter जो लेंस और इमेज सेंसर या फ़ोटो फिल्म के बीच में रहता है। कैमरे का शटर एक खिड़की की तरह होता है जिसके खुलने से लाइट डिजिटल कैमरे में उसके सेंसर तक, और फिल्म कैमरे में उसकी फिल्म तक पहुंचती है। तस्वीर लेने के लिए कैमरे को सब्जेक्ट पर फोकस करने के बाद ज्योंहि हम Shutter Button दबाते हैं तो एक क्लिक की आवाज होती है। यह इसी शटर के खुलकर बंद होने की आवाज है। शटर के खुलकर बंद होने में जितना समय लगता है उसे शटर स्पीड कहते हैं।

मतलब, सेंसर या फ़िल्म तक लाइट पहुंचने के लिए शटर जितनी देर के लिए खुला रहता है वही शटर स्पीड (Shutter Speed) है। जरूरत के हिसाब से इसे आप अपने कैमरे में सेट कर सकते हैं। इसे s द्वारा व्यक्त किया जाता है और यह सेकेंड के रूप में होता है।

उदाहरण के लिए, इसे ऐसे समझें- शटर स्पीड  s = 1/100 के मायने यह हुए कि शटर की खिड़की सेकेंड के सौवें हिस्से के लिए खुली और फिर बंद हो गई। यानी, कैमरे के सेंसर या फ़िल्म तक लाइट पहुंचने के लिए शटर सेकेंड के सौवें हिस्से तक खुला रहा।  शटर यदि 1/250 सेकेंड के लिए खुला तो s = 1/250 कहेंगे। जाहिर है, शटर स्पीड 1/250 शटर स्पीड 1/100 की तुलना में अधिक है। यानी, शटर स्पीड जितनी अधिक होगी शटर उतनी ही तेजी से बंद हो जाएगा और सेंसर को लाइट उतनी ही कम मिलेगी।

कैमरे की अधिकतम शटर स्पीड (maximum shutter speed) उसकी एक महत्वपूर्ण विशेषता होती है। उदाहरण के लिए निकॉन के 3400 कैमरे की शटर स्पीड 1/4000 सेकेंड जबकि निकॉन के महंगे प्रोफेशनल कैमरे 5 की शटर स्पीड 1/8000 सेकेंड होती है। मैनुअल मोड वाले कैमरे के यूजर मैनुअल में शटर स्पीड सेट करने का तरीका दिया होता है जो हर कैमरे के लिए अलग-अलग होता है।

फ़ोटोग्राफी में शटर स्पीड (Shutter Speed) का क्या रोल है?

(i) एक्सपोजर कंट्रोल

Shutter Speed in hindi -शटर स्पीड
Shutter Speed का Exposure पर इफेक्ट

शटर स्पीड जितना फास्ट होगा, एक्सपोजर की brightness उतनी ही कम होगी। और इसके विपरीत शटर स्पीड जितना स्लो होगा एक्सपोजर उतना ही अधिक ब्राइट होगा। जैसे, शटर स्पीड 1/100 की तुलना में शटर स्पीड 1/60 अधिक ब्राइट एक्सपोजर देगा, बशर्ते अपर्चर और ISO constant रहें।

यह ध्यान रखना जरूरी है कि Shutter Speed को एक्सपोजर के बाकी दोनों कारकों Aperture और ISO के साथ देखा जाए। एक्सपोजर पर हमेशा अपर्चर, शटर स्पीड और आईएसओ तीनों का सम्मिलित असर पड़ता है।

(ii) मोशन कैप्चर (motion capture)

फ़ोटोग्राफी में दो तरह के motion होते हैं- पहला, आपके कैमरा का हिलना (camera shake) और दूसरा सब्जेक्ट की गति या उसका हिलना (subject motion)। उचित शटर स्पीड का शटर स्पीड का इस्तेमाल इन फ़ोटो में इन दोनों मोशन के प्रभाव को नियंत्रित किया जा सकता है। इन दोनों मोशंस (गतियों) को दो तरीके से कैप्चर किया जाता है- a). Motion Freeze और b). Motion Blur

Shutter Speed in hindi - शटर स्पीड
Shutter Speed का मोशन पर इफेक्ट

a). Motion Freeze : शटर स्पीड बढ़ाकर ‘मोशन फ्रीज’ किया जा सकता है, यानी बिना ब्लर तस्वीर ली जा सकती है। कैमरा हिलने के कारण उत्पन्न ब्लर (फ़ोटो का धुंधलापन) को फास्ट शटर स्पीड रखकर दूर किया जा सकता है। साधारण स्पीड पर घूमते पंखे की ‘बिना motion blur’ तस्वीर पाने के लिए 1/600 सेकेंड या उससे अधिक शटर स्पीड सेट किया जा सकता है। तेजी से उड़ने वाली छोटी चिड़िया के मोशन को 1/1200 सेकेंड या उससे अधिक शटर स्पीड पर फ्रीज किया जा सकता है।

shutter speed in hindi स्लो शटर स्पीड
स्लो शटर स्पीड ने पानी के बहाव को ब्लर किया और इस तरह यह मखमली इफेक्ट तैयार हुआ

b). Motion Blur : जबकि, सावधानी के साथ स्लो शटर स्पीड पर ‘मोशन ब्लर’ इफेक्ट पाया जा सकता है। बहते पानी का मखमली इफेक्ट वाली तस्वीरें ऐसे ही ली जाती हैं। प्रायः ½ second का स्लो शटर स्पीड बढ़िया मखमली इफेक्ट देता है। स्लो शटर स्पीड के उचित प्रयोग से गति (speed) को तस्वीर में उतारना संभव होता है। रात के समय 15-30 सेकेंड या उससे अधिक के अल्ट्रा स्लो शटर स्पीड पर star trail (तारों की लकीर) की फ़ोटो ली जा सकती है।

गति यानी मोशन के नियंत्रण में शटर स्पीड का अहम रोल होता है। सोच-समझ कर चुना गया शटर स्पीड और लाइटिंग या फ्लैश का स्किल्ड प्रयोग मनचाहा फोटोग्राफिक इफेक्ट दे सकता है। इसलिए, शटर स्पीड के इस्तेमाल पर कमांड हासिल कर आप बेहतरीन कलात्मक तस्वीरें क्रिएट कर सकते हैं।

ध्यान रखें : Shutter Speed वैल्यू चेंज करने पर केवल Exposure ही नहीं, बल्कि उसके साथ-साथ फ़ोटो में Motion कैप्चर का स्वरूप भी बदल जाता है।

******************************************

नए आलेखों की जानकारी पाने के लिए Follow टन क्लिक कर ब्लॉग सब्सक्राइब कर लें। Follow बटन क्लिक करने के तुरंत बाद आपको एक ईमेल जाएगा जिसे खोलकर आपको ‘Confirm Follow’ पर क्लिक करना होगा, बस!

और पढ़ें-

Leave a Comment